✍️ संसार पाठक

🟥मीरजापुर- खेल क्रान्ति अभियान के ग्यारहवें खेल कूद का शुभारम्भ नेता जी सुभाष चन्द्र बोष की जयंती पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के खेल मैदान में सूबे के मा.मंत्री,प्राविधिक शिक्षा,उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉट माप विभाग , श्री आशीष पटेल जी ने मां सरस्वती,नेताजी सुभाष चन्द्र बोष व सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अगरबत्ती प्रज्ज्वलन करने के साथ किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी का स्वागत बुके भेंट करने के साथ कैप,बैज,व माल्यार्पण कर किया गया, साथ ही मां

 

 

 

 

विंध्यवासिनी की प्रतिमा व इन्सुलिन का पौध ग्रीन गुरु जी ने भेंट किया,प्रबंधक,समरजीत सिंह ने बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने स्टेडियम बनवाने की घोषणा किया।
आयोजक अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता 23,24 व 25 जनवरी को प्रति वर्ष 2013 से आयोजित हो रहा है, यह ग्यारहवाँ वर्ष लगातार है,23 जनवरी को नेता जी की जयंती के साथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ होता है,24 जनवरी को वॉली बॉल प्रतियोगिता व 25 जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता के साथ कार्य क्रम का समापन होता है।
आज के दिन ग्रीन गुरु जी ने 2765 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल मैदान के किनारे सीता अशोक के पौध का रोपण केे लोगो के साथ किया।
आज संम्पन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता के परिणाम में बालिका संवर्ग की 100 मीटर दौड़ में आँचल,छोटी यादव व निशा कुमारी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ में अंतिमा राव,खेल क्रान्ति अभियान ने प्रथम,आँचल ने द्वितीय व निशा व छोटी यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया,400 मीटर की दौड़ में अंतिमा राव प्रथम,छोटी यादव,वाराणसी द्वितीय व निशा, तृतीय

 

 

 

स्थान पर रही,800 मीटर की दौड़ में छोटी यादव,काजल,काशोपुर व आँचल,वाराणसी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया,1500 मीटर की दौड़ में अनिषा ने प्रथम,उमा,द्वितीय व कौशल भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,गोल फेक में पूजा मौर्य ने प्रथम,अमृता ने द्वितीय व निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,डिस्कस थ्रो में पूजा मौर्या,करौदा ने प्रथम,अमृता,रामपुर कुड़ी ने द्वितीय व निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक संवर्ग की 100 मीटर दौड़ में चन्द्र प्रकाश दुबे,अंशु कुमार व सोनू पाल ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ में सोनू पाल ने प्रथम,आशुतोष ने द्वितीय व अंशू कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,400 मीटर की दौड़ में जितेन्द्र यादव,उदित नगर प्रथम,नायडू,चुनार, द्वितीय व विशाल यादव,दादरा ने तृतीय स्थान पर रहे,800 मीटर की दौड़ में महेश पाल,मिथिलेश कुमार व महेश यादव ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया,1500 मीटर की दौड़ में महेश पाल ने प्रथम,मिथिलेश कुमार ने द्वितीय व नायडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,गोल फेक में दीप नरायन, खेल क्रान्ति अभियान ने प्रथम,विजय कुमार,खेल क्रान्ति अभियान ने द्वितीय व आशुतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,डिस्कस थ्रो में दीप नरायन सिंह ने प्रथम,विजय कुमार ने द्वितीय व अनुज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर वंश नरायन,सुरेश चन्द्र सिंह,शम्भू नाथ सिंह ,राजेन्द्र सिंह,समर जीत सिंह,धनेश्वर सिंह,संजीव सिंह,गुप्तेश सिंह,पंकज सिंह , ग्राम प्रधान ,देवपुरा,दीप नरायन, रिंकू सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,ललजीत सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।