🛑देवरिया

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत पशु चिकित्सालय बैतालपुर के टीम रोस्टर तैयार कर विभिन्न ग्रामों में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण कार्य कर रही है।

पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को अहलादपुर-मरकड़ी, अधरंगी-टीकर व खजुआ ग्रामों में कैम्प किया व बताया कि खुरपका-मुंहपका पशुओं में विषाणुओं से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है जिसका टीकाकरण ही बचाव है। यह टीका चार माह से छोटे पशु एवं आठ माह से ऊपर गाभिन पशुओं को

छोड़कर सभी स्वस्थ पशुओं को नि:शुल्क लगाया गया। टीकाकरण कार्य में जितेन्द्र, सुभाष चन्द्र, महेंद्र यादव, सुनील कुमार व जयप्रकाश यादव ने सहयोग किया।