✍️रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।

🟥खिरिया बाग, आजमगढ़ 26 अगस्त 2023. पिछले 10 महीने से अधिक समय से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीने जाने का विरोध कर रही महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी को राखी भेजकर गुहार लगाई कि उनकी जमीन न छीनी जाए.

आंदोलनरत सुनीता, किस्मती, बिंदु, नीलम समेत सैकड़ों महिलाओं ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई, बहन के अटूट बंधन का त्योहार है. हमारे समाज में संबंधों का बड़ा महत्त्व है. जमीन हमारी माता है, इस धरती माता का सौदा करके हम गांव के आपसी भाईचारे के संबंधों को नहीं खत्म होने देंगे. मां के बगैर भाई, बहन कैसे रह सकते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट के नाम पर हमारी जमीन न छीनी जाए, विस्तारीकरण परियोजना को रद्द किया जाए.।