✍️वीरेंद्र सिंह

⭕अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के एकलौता नगर पालिका जायस के वार्ड नम्बर सात मे जहां 10सों बीघा फसल बर्बाद दर्जनो घर पानी की चपेट मे भराव को लेकर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ व दबंग सभासद के हीला हवाली को लेकर 18/7/2023 दिन मगंलवार को पीएमए लाइव न्यूज मे प्रमुखता से खबर छपी थी. मामला प्रकाश मे आने से नगर पालिका परिषद के अधिकारी कुम्भकर्णी नीद से जाग कर मौके का मुआयना करने पहुंचे भरे हुये पानी का जायजा लिया मौके पर ईओ व चेयरमैन मौजूदा सभासद को देख कर दर्जनो ग्रामीण पहुचकर सभी अधिकारियो को वार्ड नम्बर सात की लाचार विक्लांग व्यव्स्था नाला नाली की हालत दिखाई। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मनीषा सिह चौहान ने अपने ही विभागीय लोगो पर तेवर बदलते हुये कहा की जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करायी जाये ईओ मौके का जायजा लेते हुये अपने चहेते सभासद को दिशा निर्देश देते हुये जल्द से जल्द निस्तारण करने का जनता को आश्वासन दिया सूत्रो के मुताबिक माना जाये तो कल से लेबरो के द्वारा नाली की खोदाई का कार्य चालू होगा जिस काम का भरपाई नगर पालिका परिषद जायस के द्वारा भुगतान किया जायेगा अब देखना ये है कि मौके पर पहुच कर गरीबो के दर्द मे सरीक होने वाले ईओ सभासद चेयरमैन जनता के लिये अपनी बातो पर कितना खरा उतरते है। या फिर गरीबो की झोपडी पानी मे इसी तरह तैयरती रहेगी।