🟥विनय कुमार गुप्ता

🟠प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। रविवार को तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा माहीगंज में युवा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल गोलावार्ड, तथा बसस्टेशन रुद्रपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, रोमांचक मुकाबले के दौरान (गोला वार्ड रुद्रपुर)की टीम विजेता बनी, और उप विजेता के रूप में ( बस स्टेशन रुद्रपुर) को संतोष करना पड़ा।

 

 

 

फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं खेल का भंडार है क्रिकेट के प्रति युवाओं में दीवानगी पूरे शबाब पर लेकिन खेल को समय पर प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा। श्री त्रिपाठी ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को हमेशा खेल की तरह खेलना चाहिए, हार और जीत खेल का हिस्सा है।
इस मौके पर शिवम सिंह, रुद्रनाथ मिश्रा, दीपांकर त्रिपाठी, अकबर अली, मनीष मिश्रा, कृष्णा सिंह,धीरज त्रिपाठी, अंबुज पांडेय ,रामू गौड़, वसीम खान आदि लोग उपस्थित रहे ।