🟥जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

 

👉🏾 पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा प्रेस वार्ता कर किया गया खुलासा….

🛑बस्ती 7 अक्टूबर 23.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी की निर्देशन में चल रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एस ओ जी व सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में चोरी के 11 मोटरसाइकिलों के साथ तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुये बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय कुमार पाठक, उप निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह, एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षित गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी सर्विलांस शशिकांत तथा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पवन उपाध्याय पुत्र रामसागर उपाध्याय निवासी बुढापार थाना गौर बस्ती, दुर्गा प्रसाद गुप्ता पुत्र श्यामलाल निवासी बरडार थाना गौर बस्ती व सोनू पुत्र जंग बहादुर चौधरी निवासी भोला परसा

 

 

थाना चिल्हिया सिद्धार्थनगर को अहमट पुल के पास चेकिंग के दौरान चोरी किए गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया |
पूछताछ में अभियुक्तों नें बताया कि वे लोग मोटरसाइकिल जिसका लाक पुराना हो जाता था उसे मास्टर चाबी से खोलकर चुरा लिया जाता था तथा उसका नंबर प्लेट बदलकर व चेचिस नंबर बदलकर उसे भेज दिया जाता था | ना बिक पाने की दशा में उसके पार्ट्स को खोलकर बेचा जाता था |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों का पिछला आपराधिक इतिहास भी रहा है |
अभियुक्त पवन से 7, दुर्गा प्रसाद से 2 तथा अभियुक्त सोनू के 2 मोटरसाइकिलों की चोरी की गई |
बरामद बाईकों में
👉🏾 अभियुक्त पवन द्वारा एचएफ डीलक्स UP53BV0679, हीरो पास पैशन प्रो ग्रे कलर UP53CB1244, हीरो एचएफ डीलक्स UP58R4383, हीरो स्प्लेंडर प्लस, UP51AZ5043, हीरो एचएफ UP55S8475, एचएफ डीलक्सUP51AS1081, हीरो एचएफ डीलक्स जिसका नंबर प्लेट नहीं है HA11EPJ9F11594. बरामद कराया गया |

👉🏾 अभियुक्त दुर्गा प्रसाद द्वारा हीरो स्प्लेंडर प्रोUP55J6449 तथा इंजन नंबरHA10ELEHB28444 बरामद कराया |

👉🏾 अभियुक्त सोनू द्वारा हीरो होंडा पैशन प्रोUP55L7986 व हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका नंबर प्लेट नहीं लगा है चेचिस नंबरMBL HAW115MHD60014 बरामद कराया गया |
अभियुक्तों के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें 10 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की गयी |