लोटस एयर टिकट के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में जाकिर हुसैन का संबोधन

🟥आजमगढ़, 18 जनवरी (संवाददाता) आजमगढ़ के संजरपुर में नबील संजरी के नेतृत्व में क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए और टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान समाज को जोड़ने का काम करता है और अल-फलाह फाउंडेशन का मिशन देश में विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच नफरत की दीवार को तोड़ना है।उन्होंने आगे कहा कि अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनट ग्रुप) की स्थापना गरीबों की मदद के लिए की गई है। इसके अलावा उन्होंने आजमगढ़ के क्रिकेट

 

खिलाडिय़ों से अपील करते हुए कहा कि जिले के क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए एक संस्था की स्थापना की जाए, जो जिले के खिलाड़ियों को आगे ले जाने के लिए मार्गदर्शन करे। इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक बाबर संजरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अल-फलाह फाउंडेशन के मंच से एक मरीज की मदद की थी,जब उन्होंने भीषण ठंड के मौसम में रक्तदान किया. इस अवसर पर जाकिर हुसैन के साथ अल फलाह फाउंडेशन के नबील संजरी,इनाम संजरी, हुजैफा संजरी,फैज संजरी,साजिद संजरी, जीशान संजरी,अबू ओसामा और कमेंटेटर आमिर सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद थे।