अमरजीत यादव,बस्ती:बस्ती कलवारी रामपुर तटबंध के दक्षिण बसे कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत बैडारी एहतमाली के मईपुर व मदरहवा पुरवा के सामने कृषि योग्य भूमि सरयू नदी कटान कर रही है। कृषि योग्य भूमि की कटान को देख ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई हैं।समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए महादेवा विधायक रवि सोनकर के निर्देश पर बाढ़ खण्ड के अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया।मंगलवार को दोपहर बाद बाढ़ खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियन्ता दिनेश कुमार व सहायक अभियंता शेषनाथ सिंह ने मईपुर व मदरहवा पुरवा पर पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर मौके पर हो रही कटान को देखा। कि कलवारी रामपुर तटबंध से आठ सौ मीटर दूर मईपुर व मदरहवा पुरवा से सटे ढाई सौ मीटर पर कृषि योग्य भूमि में सरयू नदी तेजी से कटान कर रही है। गांव के तरफ बढ़ रहे कटान से चिंतित ग्रामीणों ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों से मांग किया कि हम लोगों को तटबंध से उत्तर कही जमीन चिन्हित कर विस्थापित किया जाय।तथा गांव और सरयू नदी के बीच रिंग बांध बनवाने की मांग किया है।जिस पर अधिशाषी अभियन्ता ने कहा कि आप सभी विस्थापित करने हेतु एक प्रार्थना पत्र दीजिए। जिससे पूरे मामले को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को अवगत कराया जा सके।मौके पर अवर अभियंता आर के नायक, पी एन गुप्ता के अलावा ग्रामीण बिफई, राजाराम, रामभेज, सुभाष, पंचम, जमुना सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

अधिशाषी अभियन्ता दिनेश कुमार ने बताया कि तटबंध सुरक्षित है। गांव के करीब कृषि योग्य भूमि कट रही है। रिंग बांध के लिए सर्वे कराकर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।