⭕कांटे /संत कबीर नगर – भारत सरकार किसान कल्याण के अधिकारी व कर्मचारी समेत जिले के गांव गांव मे जाकर किसानो को जागरूक करते हुए खेती सम्बंधित पूरी जानकारी व किसान खेत पाठशाला कार्यक्रम व उद्धघाटन करते हुए नजर आये इसी क्रम मे विकास खंड सेमरियावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहुरादेवा, सेहरी भैसा व विकास खंड बनकटी क्षेत्र के उमरी अहरा मे भारत सरकार कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के अधीन वनस्पती संरक्षण संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के तत्वाधान में केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र जैविक भवन, गोरखपुर द्वारा किसान खेत पाठशाला कार्यक्रम का उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतुल कुमार सिन्हा ने उद्घाटन सत्र के दौरान आई. पी. एम व उसके महत्त्व पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया.उसके पश्चात किसानो का पंजीकरण कर चौदह सप्ताह के कार्यक्रम के संचालन की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान केंद्र के
सहायक निदेशक अतुल कुमार सिंह
वनस्पति संरक्षण अधिकारी राजेंद्र कुमार कार्यक्रम की संचालक वैज्ञानिक सुश्री लेखा कुमारी जयंती मोनल कुमार सिंह तथा केंद्र के अन्य अधिकारीगण डा बसावराज कुम्बर, ऋचा कुमारी एवं श्वेता श्री आदि मौजूद रहे।