मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा:बलदेव- भाकियु भानु की एक बैठक खड़ग सिंह चौधरी की अध्यक्षता में नंदू गढ़ी में आयोजित की गई, बैठक में जनपद में यूरिया, डीएपी की कालाबाजारी को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखा गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को मात्र 6 से 7 घण्टे बिजली दी जा रही है जिससे खेतों में सिचाई करना मुश्किल काम हो गया है, उन्होंने कहा कि अब किसानों को यूरिया की सख्त जरूरत है तो बाजार से यूरिया गायब हो गया है, जानबूझकर किसानों को यूरिया की कमी दिखाकर ब्लैक में खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि इस साल किसानों को एक तरफ डीजल की महंगाई ने रुलाया है तो दूसरी तरफ, खाद की कमीं ने किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ एवं जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि अधिकारी जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करते, धरना प्रदर्शन चलता रहेगा, उन्होंने कहा कि किसानों ने बैंकों से लोन लेकर बड़ी खराब परिस्थितियों में फसल बोयी है, जिसे अब आवारा पशुओं और जंगली सुअरों से बचाने की गम्भीर समस्या खड़ी हो गई है। गांव गांव सेकड़ों आवारा गाय, सांड फसलों को गम्भीर नुकसान पहुँचा रहे हैं। किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए तमाम तरह के उपाय करने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी उपाय कागजो में सिमटकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि उद्यान अधिकारी ने अपने चेहतों को बीज उपलब्ध कराया है, किसानों की लगातार अनदेखी की जा रही है। नहरों और रजवाहों की सिल्ट सफाई में देरी होने के कारण सिचाई के लिए पानी की समस्या खड़ी हो गई है।
बैठक में जगदीश रावत, कुंतभोज रावत, रामगोपाल फौजी, विक्रम चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष रामेश्वर सिकरवार, रामेश्वर शर्मा, जयपाल चौधरी, रामफल तोमर, गिर्राज फौजदार, यशवीर चौधरी, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गोपाल सिकरवार, जिला सचिव भोला सिकरवार, अनूप सिकरवार, अजयपाल चौधरी, बेनामी चौधरी, देवी सिंह बड़ौनीया, सौनवीर तोमर, वेदप्रकाश तोमर, एम एल शर्मा, रंजीत सिंह तोमर, बलबीर सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।