*थानाध्यक्ष राजा तालाब पर तहरीर से तीन आरोपियों का नाम निकलवाने का लता गंभीर आरोप*

 

🟥 वाराणसी/-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के यहां बुधवार को राजातालाब पुलिस पर तहरीर से नाम निकालने के बाद एफआईआर दर्ज करने का गम्भीर आरोप लगा है नाम नही निकालने पर आरोपियों को थाने से छोड़ दिये जाने से पीड़ितों में आक्रोश ब्याप्त पहुँचे एसपी देहात के दरबार लगाया न्याय की गुहार।प्राप्त जानकारी के अनुसार बढईनी कला निवासी पीड़ित पिता विनोद का कहना रहा कि मेरी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को गाँव के ही मनबढ़ 21 वर्षीय युवक राज बहादुर ने मंगलवार बीती रात को कही भगा ले गया और भगाने में गाँव के ही आरोपी सहित तीन लोग क्रमश रंजीत, रजनीश,अनिल कुमार का हाथ रहा जिसे हम लोग लड़की-लड़का को भगाते हुए देखे और दौड़ाये तो चारो लड़की को लेकर बाइक से भाग निकले जिसके बाद हम लोग मातलदेई चौकी तथा थाना राजातालाब पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग किये जिस पर तत्काल राजातालाब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लड़की भगाने के तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल कर रही थी कि उसी बीच बुधवार को पीड़ित पिता विनोद को राजातालाब पुलिस थाने बुलवाई और तहरीर में से तीन आरोपियों का नाम निकलवाने का दबाव बनाया और कहा कि जब तक तहरीर से तीनो का नाम नही निकालोगे तब तक मुकदमा दर्ज नही किया जायेगा नाम नही निकालने के विरोध पर उल्टा कार्यवाही मुकदमा दर्ज करने के बजाय थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष ने तीनों आरोपियों को थाने से छोड़ दिया जिससे आक्रोशित परिजनों ने एसपी देहात अमित वर्मा के दरबार पहुँच सारी आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई,पीड़ितों का माँग रहा कि तीनों आरोपियों सहित मुख्य आरोपी की भी गिरफ्तारी जल्द से जल्द पुलिस करे और पुत्री को बरामद कर परिजनों तक पहुँचाने में मदद करे।वही इस बाबत एसपी देहात के यहाँ जनसुनवाई कर रहे प्रभारी सुनील कुमार सिंह का कहना रहा कि थानाध्यक्ष राजातालाब को निर्देशित कर दिया गया है मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही आरोपी पुलिस के हिरासत में होंगे,पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा प्रथम प्राथमिकता है।फोटो*