🔴वाराणसी । काशी कविता मंच वाराणसी के काशी नवाचार समूह पर नवाचार प्रदर्शनी मेला मेले का आयोजन किया गया शिक्षा मे नवाचार को बढ़ावा देने के लिए काशी कविता मंच के पटल पर यह प्रयोग किया गया इसमें एक से एक नवाचार का प्रदर्शन किया गया । सर्वप्रथम हेमलता गुप्ता अलीगढ़ ने कामिक्स निर्माण के द्वारा शिक्षण व्यवस्थ और रोचक बनाने की व्यवस्था को साझा किया । मीना भाटिया जी द्वारा पत्थर के माध्यम से संख्याओं का ज्ञान टी, एल, एम, के माध्यम से प्रदर्शित किया गया । अमिता सचान जी द्वारा फलों का फिंगर पपेट प्रस्तुत किया गया तथा स्मृति दीक्षित ने संख्याओं का ज्ञान संख्या चार्ट के माध्यम से कराया ।पूनम गुप्ता जी ने संस्कृत विषय पर कविता सृजन कर विषय वस्तु को रोचक बनाने का प्रयास किया। जुगल किशोर सर ने प्रार्थना सभा में नवाचार प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कार्य करने के कार्य का वर्णन किया जो अत्यंत रुचिकर व सराहनीय रहा । अंत में सीमा त्रिपाठी लखनऊ ने सभी प्रतिभागियों की कार्यों की सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापन किया ।पटल संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि यह शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयोग है तथा प्रत्येक नवाचारी शिक्षक अपने नवाचारों को लिखित रूप में प्रेषित करें जिससे कि ई- बुक बनाकर के उसे शिक्षकों के पास प्रेषित किया जाएगा तथा एक से बढ़कर एक नवाचार बच्चों के सामने साझा करने में काशी कविता मंच का योगदान हमेशा रहेगा बढ़-चढ़कर शिक्षक भाग लेंगे।