🟥वाराणसी दिनांक -22/01/2023 सायं काशी कविता मंच वाराणसी द्वारा किया गया। जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 45बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों श्लोक द्वारा वाचन एवं संस्कृत गीतों का गायन किया गया।
कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में श्री मिथिलेश कमार सिंह जी, वाराणसी रहे। मुख्य अतिथि डॉ० श्रीमती मधुबाला त्यागी मुरादाबाद ,अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर शरद नारायण खरे रहे ।कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती पल्लवी शर्मा, मुरादाबाद के द्वारा किया गया। सुन्दर संचालन डॉ नीलम सिंह चाहर, आगरा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री धर्मचंद जी, हरियाणा द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ !यह कार्यक्रम अनवरत रूप से चलेगा जिससे कि प्रदेश के सभी बच्चे को अपनी संस्कृति जानने का अवसर मिले वह इस प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर संस्कृत के प्रति अपनी रुचि को प्रदर्शित कर सकें।

 

 

 

 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कृत विषय /भाषा के प्रति जागृत करना तथा देव वाणी के प्रति निष्ठा जगानी है। प्रतिभागी बच्चों को देव वाणी सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। कार्यक्रम के सभी पलों को श्रीमती कुमकुम गुप्ता, गाजियाबाद द्वारा संकलित किया गया।पल्लवी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।