✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥रुद्रपुर देवरिया। पिपरा कछार स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित श्री रामचरित मानस सम्मेलन के दौरान शनिवार को भोजपुरी सम्राट पंडित विरेन्द्र तिवारी ने भगवान शिव और हनुमान जी के स्वरूप और चरित्र पर विस्तार से कथा सुनाई हनुमान जी के सुंदर कांड के महत्व को विस्तार से बताया उन्होंने कहा भगवान शिव के हनुमान जी अवतार है जो कलयुग में भी भक्तों के कल्याण के लिए हर समय मौजूद रहते है हनुमान जी की आराधना और उपासना हमेशा फलित होती हैं। कथा के आरम्भ में माल्यार्पण से मानस कथा का आगाज हुआ जिसमें संस्था के अध्यक्ष, प्रबंधक ,पूर्व प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा वर्तमान प्रधानाचार्य शशिकान्त सिंह ने सभी राम भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन ब्रह्म सिंह द्वारा किया गया तथा मुख्य श्रोताओं में कौशल किशोर सिंह, रामकृपाल राय , राम नयन सिंह, संजय सिंह, कुबेर राम, श्रीमती विभा रानी राय विजय बहादुर पांडे ,राजीव राय, शैलेंद्र राय, राज कपूर सिंह, विजय शुक्ल आदि राम भक्तों ने कथा का रसपान किया।