🟥शैलेश त्रिपाठी संवादाता गोरखपुर

🛑सहजनवां गोरखपुर कमला सिंह बालिका इंटर कालेज रहीमाबाद में15 यू०पी० कन्या वाहिनी एनसीसी द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ रविवार को इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 400 सीनियर एवं जूनियर डिविजन के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ कैम्प कमाण्डेंट मेजर महुआ भट्टाचार्य ने किया। उन्होने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान सैन्य विषय मैप रीडींग, फील्ड काफट, बैटिल काफ्ट जैसे विषयों पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। आठ दिनों तक चलने वाले इस शिविर में प्रतियोगी भावना को विकसित करने के लिये वॉलीवॉल, रस्साकसी, ड्रिल, स्वच्छता, लाइन एरिया, बेस्ट कैडेट तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियागितायें आयोजित की जाएगी।

शिविर में लेफ्टिनेन्ट कर्नल प्रकाश वी वी, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेन्ट डॉ. अपर्णा मिश्रा, लेफिटनेन्ट दिव्या यादव, सौम्यापाल, सुबेदार मेजर अरूण कुमार ठाकुर, सूबेदार मेजर सी के मण्डल, हवलदार विक्रम खत्री, हवलदार मोनू कुमार, नायक घनश्याम नायक सचिन, नायक सूर्यापाल, गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक कविता गुप्ता, गीता यादव, सीटीओ प्रिया सहित कई कैडेट मौजूद रहें।