🔴मिर्जापुर/ चुनार – बालू घाट गंगा नदी के तट पर चुनार में अति प्राचीन मेला महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है कजरी महोत्सव उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले का सबसे बड़ा स्थानीय पर्व माना जाता है विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी चुनार के स्थानीय लोगों एवं मल्लाह जाति के द्वारा कजली महोत्सव का आयोजन किया जाता है इस मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं गधा दौड़, नौका रेस, तैराकी, साइकिल दौड़, पैदल दौड़, बच्चों की दौड़ आदि कार्यक्रम होते रहते हैं इस वर्ष भी ये सभी कार्यक्रम आयोजित हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में 398 चुनार विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुराग सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किए साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की उन्होंने बधाई दी, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका पंचायत चुनार के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निज़ाम भाई रहे।