🛑 उमानाथ यादव

 🟥रायबरेली।श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति ऐहार के तत्वाधान में
9वां श्री गणेश पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री गणेश पूजा महोत्सव के अग्रणी कार्यकर्ता विकास तिवारी ने बताया कि उनके गांव ऐहार में
वर्ष 2015 से श्री गणेश पूजा महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। भगवान गणेश की स्थापना तिवारी धर्मशाला परिसर में की गई है।प्रत्येक वर्ष भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा धार्मिक विधि विधान से स्थापित की जाती है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कानपुर के कलाकारों के द्वारा

 

 

मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। 23 सितंबर को सुंदरकांड रामचरितमानस पाठ का आयोजन होगा ।24 सितंबर को विशाल भंडारा व महाआरती का कार्यक्रम है ।25 सितंबर को विसर्जन के साथ श्री गणेश पूजा का समापन होगा। इस कार्यक्रम में कपिल देव तिवारी,मनीष शुक्ल ,अमृत बाजपेई, शिवम बाजपेयी, प्रियंक शुक्ला,अभय तिवारी, अतुल तिवारी, दीपू तिवारी , विकास तिवारी ,रजत तिवारी,संसय मिश्रा, मनीष तिवारी, वंश शुक्ला, आशीष ,दीपांशु तिवारी,आर्यन शुक्ला, अभिषेक अवस्थी,शिवम आदि का सराहनीय योगदान है।