✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟠रुद्रपुर देवरिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को जिले के समस्त तहसीलों में विभिन्न कार्यालयों में उपस्थिति जांच एवं जनता दर्शन आईजीआरएस पंजिका का निरीक्षण किया गया।
रुद्रपुर में नगर पंचायत कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों पर एसडीएम ध्रुब कुमार शुक्ला ने निरीक्षण किया।
नगर पंचायत कार्यालय पर भरत सिंह, सुभाष चंद्र यादव, अमरजीत, अमित द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार, संदीप मणि, सुधीर पासवान, अनूप तिवारी समेत आठ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जनता दर्शन आईजीआरएस संबंधी पंजिका मौके पर नहीं मिली। खंड विकास अधिकारी कार्यालय, रुद्रपुर में तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले जिनमें, धर्मेंद्र कुमार साहनी, शिवदत्त यादव एवं सतीश सिंह अनुपस्थित मिले। जनता दर्शन पंजिका यहां भी नहीं मिली। बीईओ कार्यालय रुद्रपुर में दो कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिनमें देवेश चन्द्र त्रिपाठी तथा योगेश कुमार गायब मिले। एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया कि राजकीय बीज भंडार रुद्रपुर में एक भी कार्मिक नहीं मिला। एसडीएम के निरीक्षण की खबर लगते ही कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया आनन फानन में लोग कार्यालयों पर भागते दिखे।