*रामचरित मानस पर टिप्पणी से नाराज एवीवीपी व भाजपा ने स्वामी प्रसाद मौर्या का फूंका पुतला*

✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयानों से भड़के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रुद्रपुर बस स्टेशन चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की इस दौरान भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता सुधांशु मौली ओझा ने कहा कि हिंदू धर्म और सनातन धर्म के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है,स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरितमानस पर की

 

 

 

गयी टिप्पड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव गुप्ता ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा जानबूझकर के हिंदू धर्म को अपमानित करने के लिए राम चरित्र मानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर टिप्पणी की गई जो करोड़ो हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ है। एबीवीपी के नगर सह मंत्री बालमुकुंद शुक्ला ने कहा कि बार-बार हिंदू धर्म उसकी संस्कृत और साधु-संतों पर टिप्पणियां की जा रही हैं यह एक सोची समझी साजिश है समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा की गई टिप्पणी विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, समाजवादी पार्टी के मुखिया को तत्काल स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से बर्खास्त किया जाना चाहिए। तहसील संयोजक अनूप शुक्ला, ईशु सिंह,पवन सिंह,दिव्यांशु मणि किशन तिवारी, निखिल गुप्ता, रमेश गुप्ता ओम प्रकाश जायसवाल,अरविन्द शुक्ला, ऋषि सिंह, रजत गुप्ता, सर्वेश दुबे, रविंद्र पटेल,लव बाबा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।