अमेठी -जनपद क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी कॉलोनी निवासी सूर्य बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एंव जनकल्याण संगठन के प्रदेश सचिव डा0मलखान सिंह के सहयोग से लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगभग दो माह पूर्व पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत दर्ज कराई थी

/कि रिलायंस कंपनी का एमडी बात कर कंपनी के शेयर में निवेश करवा कर मोटा मुनाफा दिलवाने के नाम पर 36 लाख रुपए की ठगी की थी, जिस मामले में परिक्षेत्र साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया उक्त मामले में फर्जी एचडी समेत चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, शिकायत के मुताबिक श्री सिंह ने आरोप लगाया था कि एक शख्स राहुल श्रीवास्तव ने खुद को महाराष्ट्र के पुणे निवासी और रिलायंस कंपनी का कर्मचारी बता कंपनी के शेयर में निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा दिया था

और कंपनी के फर्जी प्रबंध निदेशक दक्ष मेहता, संजीव गुग्गल व अनिकेत से कई राउंड मोबाइल पर बात कराई तथा प्रति शेयर ₹7.20 पैसे बता कर निवेश कर निवेश पर दो माह बाद प्रति शेयर 84.20 पैसे भुगतान दिलाने की बात कही थी के झासे में आकर 36 लाख 20 हजार 859 रुपए जमा करवाऐ।समय सीमा पूर्ण होने के बाद सभी के मोबाइल स्विच ऑफ होने पर फ्रॉड में अपने को पाकर 12 सितंबर को चारों/ लूटरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी,

परिक्षेत्र साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक आलोक वर्मा ने बताया कि मामले में अमित कर्दम निवासी परतापुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया की साजिश के तहत अपने आसपास के लोगों का अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाता था और शेयर में निवेश के नाम पर बैंकों में रकम जमा करवा कर एटीएम कार्ड से रकम को हड़प लेता था। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है

बाकी बताए गए अभीयुक्त को पुलिस टीम तलाश कर रही है।

आवास दिलाने के नाम पर हुई साइबर ठगी-

अमेठी-जनपद क्षेत्र के ब्लॉक सिंहपुर की ग्राम सभा इन्हौना निवासी बदला नाम रूहीन पत्नी खासिद अली ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के प्रदेश सचिव डॉक्टर मलखान सिंह के सहयोग से पुलिस अधीक्षक को लिखित सूचना के माध्यम से बताया गया कि 21 अक्टूबर को मो0,न0, 9076553354,8090437938से बताया कि तुमने जो आवास के लिए आवेदन किया था वह पास हो गया है,

तुम 4200.00 रुपया दे दो तो तुम्हें ₹3,00000.00 रूपये तुम्हे खाते के माध्यम से तुमको मिलेगा।पीडित महिला ने गूगल द्वारा पैसे भेज दिया,लेकिन पुनः से और पैसो की मांग की।जो कई बार में उसने टोटल 22,490.00/मंगवा लिए लेकिन कहे के मुताबिक खाते पर रूपया नही आने पर अपने को ठगी का शिकार होने पर 1 नवम्बर को लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक के यहां की गयी। फिलहाल

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी करने पर बताया गया कि मामले को साईबर सेल को दे दिया गया है जल्द ही ठगी करने वालो को पकड़ लिया जाएगा।।