✍️जी पी दुबे
संवाददाता
97210 711 75

🟥बस्ती 27 मई एटीएम मशीन में गड़बड़ी कर लोगों का एटीएम धोखे से लेकर पैसा निकालने वाले गिरोह को कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया |
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया अभियुक्त चंदन कुमार पुत्र सुनील सिंह निवासी मायापुर, धीरज कुमार पुत्र अनिल सिंह निवासी परतापुर, विनय कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी पकड़ी सभी थाना फतेहपुर जिला गया, बिहार तथा अक्षय कुमार पुत्र पंकज सिंह निवासी तुंगी थाना हिसुआ जिला नवादा बिहार, जिनके ऊपर बिहार एवं झारखंड के कई जिलों में आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है को स्वाट टीम एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया |
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर देते हैं और मशीन के ऊपर अपना फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिख कर चिपका देते हैं | जब किसी ग्राहक का एटीएम मशीन में फंस जाता है और वह इस नंबर पर कॉल कर देता है तो यह कह कर कि अभी हमारा टेक्नीशियन खाली नहीं है ग्राहक को बरगला देते थे | ग्राहक के चले जाने के बाद इनका आदि जोहा रहता था वह एटीएम से कार्ड को निकाल कर किसी दूसरे एटीएम पर जाकर पैसा निकाल लेता था | तथा इनके ग्रुप के मुखिया के पास जो स्वैप मशीन रहती थी उससे वह पैसा अपने खाते में स्वैप कर लेता था |
गौरतलब है कि 22 मई को अकील अहमद निवासी मिल्लत नगर बेलवाड़ाडी थाना कोतवाली बस्ती द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनका एटीएम कार्ड गाधीनगर एक्सिस बैंक के एटीएम में फस कर अंदर चला गया और उसी एटीएम का प्रयोग कर 6899 9.99 रुपया फर्जी तरीके से निकाल लिया गया |
कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट में धाराओं में मुकदमा दर्ज किया |
तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम एवं स्वाट टीम गठित की गई | मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया|
अभियुक्तों के पास एक ही एटीएम मशीन खोलने की चाबी, एक पेचकस, 4 मोबाइल, एक बैगनआर कार व 5 हजार रुपया नगद बरामद हुआ
अभियुक्तों को ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया |