✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार हुई बारिश से देर से कटी धान की फसल वाले खेतो में
गेंहू की बुवाई प्रभावित हुई है वही पहले बोए गए गेंहू की फसल में हरदा रोग के फैलने की आशंका बढ़ गई है।ईंट भट्ठा ब्यवसाय बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है।पहली बारिश से लाखों ईंट गल गए।अभी गले ईंट की सफाई करके ईंट पाथने की तैयारी में थे कि दूसरी बारिश हो गई।ईंट भट्ठा कारोबारी मनोहर लाल खट्टर,असगर ,अनिल वालानी,विनय कुमार सिंह आदि ने बातचीत के दौरान बताया कि अगर बारिश नही हुई होती तो जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में नए ईंट की निकासी शुरू हो गई होती।जिससे ईंट कुछ सस्ता हो जाता।लेकिन बारिश से हम लोगो को जमीन पर ला दिया।वही मंहगाई बढ़ेगी।