🟥वाराणसी/-रोहनिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल के समीप शनिवार को तेजस फ्यूल मार्ट का भव्य शुभारंभ भारत पेट्रोलियम के एडिशनल डायरेक्टर संजीव अग्रवाल ने फीता काटकर किया।पेट्रोल पम्प के भव्य शुभारंभ के बाद उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि भारत पेट्रोलियम सबसे अलग कार्य करता है और शुद्धता की शत-प्रतिशत गारंटी रखता है हर पेट्रोल पम्प से अलग हटकर भारत पेट्रोलियम अपने पम्पो पर हर सुविधाएं देता है।वही तेजस फ्यूल मार्ट के मालिक शिवदास मौर्या ने बताया कि हमारे पेट्रोल पम्प पर ग्रामीणों के सुविधाओं को देखते हुए पैसा निकासी की ब्यवस्था,डीएल रिन्युअल,इन्सुरेंस रिन्युअल,शुद्ध तेल सहित चालक-परिचालक को ठहरने का उत्तम प्रबंध किया गया है।वही फिनो बैंक के जोनल हेड मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि जब तक पेट्रोल पम्प चालू रहेगा हमारे यहां से ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रतिदिन दो बार मे दस हजार तक नकद निकाल सकेंगे साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस,इन्सुरेंस रिन्युअल सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी।भव्य शुभारंभ के दौरान स्टेट हेड रिटेल राजीव जायसवाल,एरिया सेल्स मैनेजर कुलदीप नेहिया,जनरल मैनेजर उत्तरी जोन रौफ खान,केशव मौर्या,राकेश शर्मा,संजय,सन्दीप,राजकुमार,महेंद्र,महेश,श्रीकांत,अश्वनि,द्वारिका,चंदन,अशोक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।