🔴जौनपुर / आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित जौनपुर-2 के वैज्ञानिकों द्वारा आयोजित एकीकृत कृषि प्रणाली द्वारा असीम रोजगार के अवसर विषयक रोजगार परक किसान प्रशिक्षण के पाँचवें दिन केन्द्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने सभी किसानों का स्वागत करते हुये प्रशिक्षण की शुरूवात और किसानों से एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाने के लिये अपील की उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने प्रक्षेत्र पर उपलब्ध संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुये अपने प्रक्षेत्रों पर एकीकृत कृषि प्रणाली से जरुर अपनाये इस प्रणाली द्वारा किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ रोजगार की अपार सम्भावनाएं है। किसान भाई अपने खेतों पर एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाकर, जलवायु परिवर्तन से होने वाले जोखिमों को कम करते हुए अपनी आय को में वृद्धि कर सकते है। इस प्रशिक्षण के दौरान डॉ संजीत कुमार ने एकीकृत कृषि प्रणाली के विभिन्न घटकों ; फसल उत्पादन, सब्जियों की वैज्ञानिक खेती, फलों की खेती, पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, बत्तख पालन, मधुमक्खी पालन, केचुआ खाद उत्पादन आदि पर विस्तृत चर्चा किया गया। केन्द्र के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ संदीप कुमार ने मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन एवं धान की फसल में कीट नियन्त्रण, रोग नियन्त्रण आदि की विस्तृत जानकारी दी। कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक इंजी बरुण कुमार ने धान की ड्रम सीडर से बोई गई में यान्त्रिक विधि के खरपतवार नियन्त्रण, कृषि यंत्रों के रखरखाव तथा उनको चलाते समय आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी।
कृषि वानिकी वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने किसानों को फल दार वृक्षों को उगाने, सब्जियों की वैज्ञानिक खेती एवं फल एवं सब्जियों के संरक्षण पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार सिंह ने पशुओं के लिये वर्षभर चारा उत्पादन पर विस्तृत चर्चा की।
प्रशिक्षण समापन के दौरन डॉ संजीत कुमार ने सभी किसानों, वैज्ञानिकों, केन्द्र के कर्मचारियों, प्रेस मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधुओं का धन्यवाद एव आभार व्यक्त किया।
केन्द्र द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रगतिशील किसान उदय प्रताप सिंह, दीपचन्द, जितेंद्र सिंह आदि सहित लगभग 30 किसानों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के आयोजन मे प्रदीप कुमार यादव, सचिन यादव, धीरज कुमार, विवेक सिंह एवं विश्वजीत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।