🟥लखनऊ उ प्र सीमेंट व्यापार संघ का स्थापना अमृत समारोह गोमतीनगर लखनऊ स्थित नक्षत्र लान में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के डीलर सदस्यों के साथ सम्पन्न हुआ जिसका संचालन दीपक सिंहल द्वारा किया गया और समारोह में शामिल माननीय बृजबहादुर जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, माननीय संजय राय जी प्रदेश मंत्री भाजपा, माननीय मुकेश शर्मा जी लखनऊ महानगर अध्यक्ष भाजपा, माननीय योगेश शुक्ला विधायक बीकेटी, माननीय पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद भाजपा का स्वागत अमित अग्रवाल द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित कर ईश्वर आराधना के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्याममुर्ति गुप्ता , प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री मनीष मोदी प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय अवस्थी एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल जैन जी ने संयुक्त रूप से सीमेंट को विलासिता की वस्तुओं से अलग करते हुए अधिकतम दर से बाहर करने, सर्वे छापे से बाजारों में छाए भय को दूर करने , जीएसटी के अलावा सभी अन्य सरचार्ज टीडीएस टीसीएस और आरसीएम को खत्म करने, सीमेंट को ई वे बिल से बाहर करने तथा घोषित ब्याज माफी योजना लागू करने का मांगपत्र ईज आफ डूइंग बिजनेस के तहत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सम्बोधित करते हुए माननीयों को सौंपा गया। कम्पनियों से बिल्डर की तरह आम आदमी को भी उसी कम रेटों पर लाभ देने की बात कही और डीलर्स को कहा कि दो रेट पर काम करने वाली कंपनी से दूर होने का समय आ गया है। हमारे बीच जे के लक्ष्मी जैसे ब्रांड आ गये हैं जिनकी नीतियां समान हैं और हम सभी को अब इस तरह के सीमेंट परिवार से जुड़ना चाहिए जहां नीतियों से आम उपभोक्ता से पक्षपात नहीं हो। समारोह को किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय त्रिपाठी जी एवं जन उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सौरभ तिवारी जी एवं सभासद माननीय शैलेन्द्र वर्मा जी ने संबोधित किया और शुभकामनाएं दी। भाजपा आई टी सेल के सौरभ मरोड़िया और अन्य समाचार जगत के मित्रों का प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण खंडेलवाल जी ने अभिनन्दन किया। समारोह में लोकेश रस्तोगी, पंकज गुप्ता, प्रेम गुप्ता, गुरुविंदर सिंह, सुनील बंका, सौरभ मुखर्जी , राजीव सहगल, राकेश गुप्ता, पंकज कंछल, बसंत लाल, पवन जैन , सज्जन लाल गुप्ता, अशोक कुमार आर्य, शिवकुमार तिवारी, सुभाष अग्रवाल, आई एम पांडे, विनोद चतुर्वेदी, जीतेन्द्र अग्रवाल, अमित सिंहानिया, महेश गर्ग, कमल अग्रवाल, राजेन्द्र हूजा, मनोज मिश्रा, सिमरन, मनोज सिंह, अभिषेक गुड्डू, सतीश जायसवाल, गौरव निगम, मुद्दसिर, शानू भाई, डी के मिश्रा, अनिल निगम, फुरकान, गंगाराम, राजेश गुप्ता, रायबहादुर पांडे, नित्यानंद, ब्रजराज, निर्मल गुप्ता, विजय साहू, नीरज, सिंहल जी, राजीव अग्रवाल, हरीनारायण गुप्ता, शिवबंस गुप्ता आदि विभिन्न जिलों से सी एंड एफ, सदस्य डीलर्स एवं पदाधिकारी शामिल रहे।