उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए लगातार करें छापेमारी-डीएम

निर्धारित राशि से अधिक मूल्य लेने वालों की अब खैर नहीं

17 जगहों पर की गई छापेमारी, एक का लाइसेंस रद्द

✍️डॉ शशि कांत सुमन💢
मुंगेर। जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से जिले में उर्वरक की उपलब्धता, आवश्यकता, वितरण व्यवस्था, उचित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री, कालाबाजारी, जमाखोरी इत्यादि का अनुश्रवण एवं नियंत्रण की समीक्षा की गयी। बैठक में मुंगेर विधायक प्रणव कुमार एवं तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने भी भाग लिया। जिन्होंने उर्वरक के बिक्री, मूल्य, वितरण, व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्पष्ट कहा कि उर्वरक वितरण में निर्धारित मूल्य से अधिक लेने पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक उर्वरक एवं खाद दुकानों पर खाद मूल्यों का सूची स्पष्ट रूप से फ्लैक्स के माध्यम से अंकित होनी चाहिए। इसे अविलंब प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी खाद दुकानों पर संबंधित अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित करने का निर्देश दिया गया। जिले में खाद की उपलब्धता की बात करे तो अभी लगभग 25 हजार बैग खाद प्राप्त हो गया है। जिसे वितरित किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया। अब तक 17 छापेमारी की गयी। जिसमें से 02 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। एक की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी।