🔴विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🔻रुद्रपुर देवरिया / मृतकके परिजनो को पचास लाख आर्थिक सहाँयता करे भाजपा सरकार रूद्रपुर विधान सभा में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी बरहज विजय रावत छात्र सभा जिलाउपाध्यक्ष अमित प्रधान जितेश यादव युवजन सभा विधान सभा अध्यक्ष रमब्रिक्ष राजभर इस्तिखार अंसारी के नेतृत्व में महराज़गंज में दोहरे हत्या काण्ड की जाँच करने पहुँचा इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की उत्तर प्रदेश में जंगल राज क़ायम है यूपी की क़ानून बेवस्था ध्वस्त हो चुकी है आम जनमानस के बीच पुलिस अपना विश्वास खो चुकी है आज की भाजपा सरकार में जो बेकसूर है वो जेल में है जो अपराधी है वो खुलेआम सड़क पर घूम रहे है
मृतक की पत्नी व परिजनों का रो कर बुरा हाल है हम सरकार से माँग करते है की मृतक के परिजनों को पचास लाख आर्थिक सहायता की माँग की व भ्रस्ठ कानुन बेवस्था के ख़िलाफ़ तहसील एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा
इस दौरान मुख्य रूप से रोहित मदेसिया जितेश यादव सेराज खान राहुल चौरसिया रवि यादव राहुल सिंह इब्राहिम अली सोनू कुमार आदि लोग उपस्थित