*-परिवार में दौडी़ खुशी की लहर,*

*बधाई देने वाले लोगों का लगा तांता,*

*-उघैती के गरीब परिवार, तीन सगी बहनें, एक साथ बनीं दरोगा,*

*-तीनों बेटियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता को दिया,*

 

🟥जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉 एक कहावत है कि यदि किसी में कोई तमन्ना हो कुछ कर दिखाने की तो वह अपनी मंजिल तक आसानी से पहुँच ही जाता है इसी चरितार्थ को आज सिद्ध कर दिखाया है एक छोटे से कस्बा उघैती में रहने वाली तीन सगी होनहार बेटियों ने,
आपको जानकारी देते हुए बता दें कि जनपद बदायूॅ के कस्बा उघैती की रहने वाली गरीब परिवार की तीन सगी बहनें एक साथ बनीं दरोगा जिसकी चारों ओर विस्तार से चर्चा हो रही है। इन बहनों को एक समय फीस जमा करने के भी पैसे नहीं होते थे जब एक साथ तीनों बहनें दरोगा बनीं तब पिता की आंखों में आंसू थे।

रविवार को जब बरेली में पुलिस सभागार में दरोगा के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए तब उघैती की एक साथ तीन बहनों शैली गुप्ता, शिखा गुप्ता व शिल्पी गुप्ता को नियुक्ति पत्र मिले तो सभी चकित थे।
एडीजी जोन पीसी मीना ने तीनों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए तब पिता का सीना चैडा हो गया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए तीनों बहनों ने बताया कि उनके पिता संजीव गुप्ता पेशे से एक किसान हैं। उनके पास संसाधनों के जुटाने के लिए अधिक जमीन भी नहीं है।
अपनी आजीविका के लिए वह एक छोटी सी मिठाई की दुकान भी चलाते हैं उसी से अपने परिवार का बोझ उठाते हैं।
उनका कहना है कि हमें इसी में संतुष्टि है आज हमारी तीनों बेटियां पुलिस विभाग में दरोगा बन गई यह सब ऊपर वाले का आशीर्वाद है