✍️ गोरखपुर से शैलेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

🟠*घघसरा -गोरखपुर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के पदचिन्ह पर चलकर जीवन को सुखमय बिताने में सहायक होता है। इस संसार में आए हर एक प्राणी को एक दिन जाना पड़ता है लेकिन ब्यक्ति अपने पीछे व्यक्तित्व को छोड़ जाता है। उक्त बातें विकास खण्ड पाली के ग्राम पंचायत सिसई में हो रहे तीसरे दिन रामलीला आयोजन में ब्लाक प्रमुख पाली शशी प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने ने कहा आजकल इंसान जात पात, भेदभाव के जकड़ गया है। त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम भारत के आखिरी इंसान अपने परम भक्त माता सबरी से को साक्षात दर्शन देकर उसके हाथ के जूठे बेर खाकर साबित कर दिया था कि ईश्वर प्रेम का भूखा है। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अजीत सिंह, रमेश चंद्र गौतम, धर्मदेव सिंह, बलिराम सिंह श्रवण पासवान, जयचन्द पासवान, बालेश्वर गौंड़, ब्रह्मानंद, मिथिलेश सिंह, रमेश कुमार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।