🟥 संत कबीर नगर / लोकतन्त्र का सीधा सा अर्थ है लोगों द्वारा स्थापित व्यवस्था यानि ऐसी व्यवस्था जिसमें जनता के लोग अपने लिए शासक चुन सकें ।

लेकिन पिछले 8 वर्षों में जितने भी चुनाव ईवीएम से हुए हैं, उन सब में ईवीएम हैकिंग, ईवीएम की लूट, एक बड़ा मुद्दा रहा है ।
ऐसी अवस्था में चुनाव आयोग का सरकार की गोद में बैठ कर गोटियां खेलना लोकतंत्र के लिए एक भयावह सपने जैसा है ।
वहीं दूसरी तरफ इस तरह की होती घटनाओं पर न्यायपालिका का आंख मूंद लेने से लोकतंत्र पर खतरा और बढ़ जाता है ।
होना तो यह चाहिए की सर्वोच्च न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लें और ईवीएम बदलने में शामिल अधिकारियों को ना सिर्फ नौकरी से निकाल दिया जाए, बल्कि उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी जाए, और इसके साथ-साथ सख्त आर्थिक सजा भी दी जाए (जैसे प्रापर्टी जब्त करना) ।।
ऐसे सभी दण्ड और दण्ड प्राप्तकर्ता अधिकारयों के नाम को अखबार और विभिन्न ब्रॉडकास्टिंग चैनलों द्वारा प्रसारित कराया जाए, ताकि अन्य अधिकारियों के लिए यह नजीर बन सके !!

अब्दुल सलाम खान
एआईएमआईएम
संत कबीर नगर