मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा/महावन -भारतीय किसान यूनियन भानू ने 3 अक्तूबर को होने बाली इमलिया महापंचायत की तैयारियों के लिए झरौटा में बैठक का आयोजन किया। बैठक में प्रदेश सचिव जगदीश रावत ने कहा कि किसानों का शोषण आजादी के बाद भी नहीं रुका है,सरकारें बदली लेकिन किसान की हालत नही बदली, इसे बदलने के लिए किसानों को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। रीतराम सिंह ने युवाओं को आगे आने के लिए आह्वान किया।जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान और प्रमुख महासचिव अशोक सिकरवार ने कहा कि सरकार किसान आयोग का गठन कर अपने वादे को पूरा करे। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को इमिलिया में होने बाली महापंचायत में लाखों किसान इकठ्ठे होंगे। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर के कार्यकर्ताओं से महापंचायत में शामिल होने का आव्हान किया। रामवीर तोमर ने कहा कि महापंचायत के लिए सभी कार्यकर्ता बलदेव के निरीक्षण भवन में इकट्ठे होंगे, उसके बाद सेकड़ों वाहनों से एक साथ इमिलिया को प्रस्तान करेंगे। बैठक में
डॉ राधेलाल ,गिर्राज सिंह फौजदार ,कुंतभोज रावत, देवी सिंह,गुड्डा मास्टर, अंकित तेहरिया,भोला सिकरवार, अनूप सिकरवार विपिन सिकरवार,चंदा भरंगर,भोला पहलवान, संजय, रवि, के साथ-साथ आदि किसान उपस्थित रहे।