तौफीक खान
वाराणसी  / बबुरी थाना अंतर्गत पांडेपुर बाजार के स्थानीय दुकानदार रंजन गुप्ता के द्वारा नाटकीय ढंग से इंश्योरेंस के पैसे के लिए खुद की दुकान से लगातार चोरी की घटनाओं का झूठा हवाला दिया जा रहा है। जिस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अतुल कुमार ने कहा कि मामला सन्दिग्ध है।उक्त प्रकरण में फिलहाल तहरीर नही मिला है जांच की जा रही है। गौरतलब हो कि कुछ माह पूर्व ही उस दुकानदार ने ढाई लाख रुपए की चोरी की बात को लेकर अफवाह फैलाया था जिसको लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बबुरी अतुल कुमार ने जांच में पाया कि उक्त चोरी की घटना भी बेबुनियाद था खुद दुकानदार के द्वारा इंश्योरेंस के पैसे के लिए लगातार हर साल इस तरह से चोरी की झूठी बातें कहीं जाती है। इस बाबत थाना प्रभारी बबुरी अतुल कुमार ने बताया कि पिछले जांच में दुकानदार के कार्यकर्ता ने दुकान से मात्र ₹2000 की चोरी की बात कबूली थी जिस पर कार्यवाही की गई अब एक बार फिर से उक्त दुकानदार के द्वारा चोरी की घटना को लेकर बात कही जा रही है फिलहाल तहरीर नहीं मिला है। घटना संदेहआत्मक लग रहा है क्योंकि जिस दुकान से चोरी की बात सामने आ रही है ठीक उसी दुकान के सामने थाना बबुरी की पीआरवी गाड़ी खड़ी रहती है उक्त घटना के दिन भी पीआरवी की गाड़ी वहां खड़ी थी। उक्त संबंध में थाना प्रभारी अतुल कुमार ने कहा कि भ्रामक खबर फैलाने वालों के ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि बबुरी पुलिस के द्वारा लगातार लोगों की सुरक्षा को लेकर पैदल गस्त और पीआरबी की गाड़ियां देर रात्रि तक क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं।वही थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि मैं खुद देर रात तक क्षेत्र में पैदल भ्रमण करता रहता हूं और स्थानीय जनता से लगातार संवाद स्थापित करने की कोशिश करता हूं। फिलहाल चोरी की घटना बेबुनियाद है उक्त प्रकरण में जांच प्रचलित है।समस्त मामलो में दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही होगा।समस्त बाते विश्वसनीय सूत्रों से।