✍️जगदम्बा जायसवाल की रिर्पोट

🟥महराजगंज 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंण्डल पुनःगठन के लिए पूर्व अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत बृजमनगंज एम जी रोड मण्डी समिति के कटरे मे ब्यापारियों का बैठक पुन:गठन के लिए किया गया ।बैठक में काफी संख्या में ब्यापारी इकट्ठा हुए।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामबिहारी गुट के प्रान्तीय संयुक्त महामंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल , शिव कुमार जयप्रकाश, भरोदिया, शैलेश जी,दिवाकर पटेल,राकेश गुप्ता, दयाराम गुप्ता, अश्विनी पटेल रहे।सभी पदाधिकारियों एवं मीडिया बंधु का आशीष जायसवाल ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया।बैठक में जिले से आये पदाधिकारियों को ब्यापारियों के अक्रोश का सामना करना पडा।ब्यापारियों ने वर्तमान ब्यापार मंडल का बहिष्कार करते हुए बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने की बात की।
काफी देर तक चली बहस के बाद श्यामबिहारी गुट प्रांतीय महामंत्री कन्हैया लाल ने निर्णय लिया और कहा कि वर्तमान मे चुने गए ब्यापार मंडल अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से अपनी गलती स्वीकार करते हुए मांफी मांगा हैं तथा ब्यापार मंडल का गठन तीन माह बाद जुलाई में कराने का निर्णय लिया जाता हैं तथा फरेंदा विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी आशीष जायसवाल को दी जाती हैं कि संगठन का विस्तार करते हुए सदस्य बनाकर सकुशल जुलाई माह में वैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव संपन्न करायें।आशीष जायसवाल को व्यापार मण्डल फरेंदा विधान सभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल उर्फ राजू बनने पर लोगों ने बधाइयां दी। सुवाष गुप्ता, विनोद जायसवाल, रामकुमार कसौधन , रुपनारायन जायसवाल को संरक्षक बनाया गया । प्रान्तीय महामंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों अधिकारी को बधाई देते हुए निर्देशित किया कि 30 जून के पहले सदस्यता सम्पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी जगदम्बा जायसवाल, गौरव जायसवाल, मधुर श्याम, मनोज त्रिपाठी, वेदपुरी राकेश गुप्ता ,
गणेश जयसवाल संजय वर्मा , राजेश कसौधन , नीरज जायसवाल,श्याम प्रकाश जायसवाल , मनोज कबाड़े ,संतोष,अर्जुन, संगम जायसवाल , राजेंद्र जायसवाल, मुलायम जायसवाल,संगम , धीरज जायसवाल सहित काफी लोग मौजूद रहे ।