सी एम पोर्टल तथा पीएमओ को विकासखंड अधिकारी बनी कोडर ने बना दिया शोपीस

स्थलिए जांच न कर ऑफिस से ही रिपोर्ट लगाकर की जा रही सरकार की किरकिरी

🟥बाराबंकी।रामसनेहीघाट।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रतौली में प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट सुलभ शौचालय कि जब ग्रामीणों ने आरटीआई से जानकारी की तो दंग रह गए । सैकड़ों शौचालय बिना बनाए ही सेक्रेटरी और प्रधान ने मिलकर धन का बंदरबांट कर लिया। बांसू पुर निवासी शंकर बक्स सिंह , पिंटू सिंह ,भूपत सिंह ,डिंपल शुक्ला ,मोहित सिंह ,तथा दीपक सिंह, ने बताया कि 10 साल की प्रधानी में प्रधान ने तीन मकान बनवाए हैं। गाड़ियां खरीदी हैं । प्लाट व खेत की रजिस्ट्री भी कराई है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उनके कार्यकाल में इंटरलॉकिंग की सड़कों के नीचे कल्याणी नदी की बालू डालकर फर्जी एजेंसियों की सप्लाई दिखाई गई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल में मानक के विपरीत सरिया का उपयोग किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सीएम पोर्टल पीएम ओ तथा जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को प्रधान के भ्रष्टाचार की जांच हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। और सारी दरख्वास्ते खामोशी बस्ते में बांधी गई हैं ।अब देखना यह है। कि योगी सरकार जो कहती है। कि मैं भ्रष्टाचार पर लगाम लगा लूंगा । इस पर कितना कारगर कदम उठा पाती है-?- या नहीं यह समय के गर्भ में है।

🟥सूर्जमणि पाडेय बयूरोचीफ  बाराबंकी