मथुरा

रिपोर्ट- सत्येंद्र यादवमथुरा जनपद / थाना गोवर्धन पुलिस ने तमंचे की नौंक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए महिला के साथ घर में घुसकर बलात्कार के दर्ज मामले में नामित अभियुक्त मदनगोपाल पुत्र तुलसी निवासी आन्यौर, थाना गोवर्धन ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना बल्देव पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त जयपाल पुत्र ओमवीर निवासी बदना अकोस, थाना बल्देव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं हत्या के ही अन्य मामले में वांछित 2 अभियुक्तगणों को मय घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी तमंचा, कारतूस 12 बोर व एक लाठी के गिरफ्तार कर जेल भेजा।थाना महावन पुलिस द्वारा 7 मई को अपने साथियों के साथ हुए झगड़े में फायरिंग करने के मामले में एक वांछित प्रकाश उर्फ पेंगा पुत्र भोपत निवासी गांव नगला लोका, थाना महावन को मय नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना हाईवे पुलिस द्वारा लूट के अभियोग में वांछित चल रहे 10,000/- रुपये के इनामिया अनीस पुत्र इस्माइल निवासी बिशम्भरा, थाना शेरगढ़ को मय एक अदद देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।