यह अभियान निरंतर चलता रहेगा तथा लोगों को और जागरूक किया जाएग

🔴न्यू समाचार प्लस गोरखपुर से अवधेश पाण्डेय की रिपोर्ट

🔻गोरखपुर एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर महानगर के तरंग क्रॉसिंग ओवर ब्रिज व असुरन चौराहा के साथ ही विभिन्न चौराहों पर डीजल चालित ऑटो व बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालको व बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई चेकिंग के दौरान कई बुलेट चालकों को रोककर उनके गाड़ी में लगे साइलेंसर को चेक किया गया मानक के अनुसार न पाए जाने पर उनका चालान काटा गया व चेतावनी देकर छोड़ा गया इसी बीच दो पहिया वाहन चालक ने चेकिंग कर रहे अधिकारी से कहा कि जब बिना हेलमेट वालों का ₹1000 का चालान काटा जा रहा है तो उन्हें चालान काटने के दौरान ही हेलमेट भी दिया जाना उचित होगा। चेकिंग के दौरान आरटीओ अनीता सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन बीके सिंह, टी आई अजीत पांडेय, व टीएसआई रामवृक्ष यादव सहित तमाम ट्रैफिक व आरटीओ के सिपाही मौजूद रहे।