✍️नरेश सैनी

विश्व रतन बाबासाहेब आंबेडकर साहू जी की बदौलत : नागेंद्र पाल सिंह

🟥मथुरा – समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज जी के 149 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में नगला कुमेरिया ग्राम पंचायत दतिया स्थित श्रीमती रमा बाई इंटर कॉलेज मैं प्रतिभा प्रोत्साहन एवं संगोष्ठी का आयोजन समाजसेवी सोहनलाल नेताजी की अध्यक्षता में तथा नेत्रपाल बृजवासी के संचालन में आहूत किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रेम सिंह एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बद्री प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। तत्पश्चात सैकड़ों मेधावी छात्र-छात्राओं रक्त दाताओं समाजसेवियों सहयोगियों का दुपट्टा उड़ा कर स्मृति चिन्ह देकर स्मृति चित्र व प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा नागेंद्र पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि साहू जी महाराज जैसा व्यक्तित्व कभी-कभी पैदा होता है जो प्रतिभाओं का संरक्षण करता है बाबा साहब की प्रतिमा को संसार के सामने लाने में उनके दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता प्रेम सिंह कर्दम एडवोकेट डॉक्टर भगवान सिंह वक्ताओं ने साहू जी महाराज के सहयोग करने वाले लक्ष्य को अपनाने का सभी लोगों से आवान किया। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए साहू जी की महाराज के बताए हुए लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया इस मौके पर श्रीमती रूमा देवी डॉ विनय कुमार चित्रसेन मौर्य ओमपाल सैनी राम अचल मौर्य राजवीर सिंह सचिन पहलवान संदीप कुमेरिया एडवोकेट करण सिंह विवेक कुमार क्रांतिवीर संघर्ष वीर आकाश बाबू बाबू सिंह कुंतल राधेश्याम चौधरी देव पाल कैलाश बौद्ध गिर्राज बौद्ध तेजाराम बाबा तेजपाल सिंह मोहरा डॉ राजकुमार सैनी गुलशन पार्षद देवेंद्र पार्षद विकास भारती सुरेश बाबू फतेह सिंह प्रधान कन्हैया लाल मैनेजर द्वारका प्रसाद गुलाब सिंह राजा अरुण गौतम देवेंद्र यदुवंशी भवन चतुर्वेदी चौधरी धीर सिंह लक्ष्मण सैनी पार्षद आदि उपस्थित रहे।