मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र

देश के प्रति आमजन के कर्तव्य व उनके उतरदायित्वों का बोध कराया

🔴वृंदावन– उपसंभागीय परिवहन कार्यालय एवं ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट डीटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) नीतू शर्मा ने तिरंगा रैली के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्व तथा देश के प्रति आमजन के कर्तव्य व उनके उतरदायित्वों की भावना का बोध कराते हुए जागरूक किय। वाहन चालकों को रोककर अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करने को कहा। आजादी के अमृत उत्सव पर वाहन चलाने के नियमों का पालन का संकल्प का जिम्मेदार नागरिक बनें और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहभागिता निभाएं अमृत महोत्सव कार रैली जो वृन्दावन से नया बस स्टैंड, भूतेश्वर चैराहा, टैंक चैराहा, कचहरी होते हुये उप संभागीय परिवहन कार्यालय रांची बांगर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, नीलम मिश्रा, राजेश कुमार आदि थे।