विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रभावित किसानों ने किया जमकर नारेबाजी

🛑वाराणसी
रोहनिया– मोहन सराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विरोध में बैरवन गांव में रविवार को सुबह 8 बजे आगामी लोकसभा की चुनाव में वोट का बहिष्कार करने हेतु निर्णय को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने बैठक किया।

बैठक में सर्वसम्मत से ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने निर्णय लिया कि आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव में वोट न देने का निर्णय लिया गया। जिसके दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल तथा पूर्व ग्राम प्रधान अमलेश पटेल ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी तब तक हम ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान लोग अपने-अपने वोट का बहिष्कार करेंगे।

बैठक में विकास प्राधिकरण के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने जमकर नारेबाजी भी किया। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल पूर्व ग्राम प्रधान अमलेश पटेल विजय वर्मा प्रधान प्रतिनिधि रामराज पटेल, लल्लू पटेल ,प्रेम शाह ,मेवा पटेल, विजय गुप्ता, कल्लू पटेल ,संजय पटेल ,कन्हैया पटेल,बिटुना देवी, लालमनी देवी,कृष्णावती देबी सहित समस्त प्रभावित किसान गण उपस्थित रहे।