✍️उमानाथ यादव 24 जुलाई 2022

🔴रायबरेली– रायबरेली जनपद के एक छोटा सा कस्बा मुराई बाग डलमऊ स्थित सुधीर जायसवाल की पुत्री आकांक्षा जयसवाल ने बीएसएस पब्लिक स्कूल रायबरेली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा वर्ष 20 22: का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें मुराई बाग कस्बा निवासी सुशील जायसवाल की पुत्री ने कॉलेज में 90 परसेंट अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जोकि इंटरमीडिएट में 500 में 446 अंक प्राप्त किया इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आकांक्षा जैस्वाल के माता-पिता को भी विद्यालय में बुलाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया विद्यालय में प्रथम स्थान आने की खुशी में क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लग गया। इंटरमीडिएट में विद्यालय में प्रथम स्थान आने पर बधाई देने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ विधायक सरेनी देवेंद्र प्रताप सिंह शिव बहादुर सिंह पत्रकार बृजेंद्र जैस्वाल सभासद माधवेंद्र मिश्रा पवन गुप्ता समाजसेवी प्रदीप श्रीवास्तव सपा नेता राजेंद्र यादव मोहम्मद मोबीन राजू द्विवेदी सभासद सुधीर जायसवाल रामनिवास वैश्य व्यापार मंडल अध्यक्ष डलमऊ रामगोपाल वैश्य अशोक सिंह एडवोकेट न्यू समाचार प्लस के रिपोर्टर उमा नाथ यादव रत्नेश जयसवाल राजू यादव सहित सैकड़ों लोगों ने आवास पर जाकर बधाई दिया