🟠जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 4 जुलाई

*गोरखपुर जोन की 28वीं अर्न्तजनपदीय पुलिस कुश्ती कलस्टर (महिला/पुरुष), कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, बाडी बिल्डिंग एवं कबड्डी, आर्म रेसलिंग, पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 23 का समापन व पुरस्कार वितरण पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा सांयकाल 5 बजे शहीद श्री सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में किया गया।*

इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में निर्णायक मण्डल:- कुश्ती कलस्टर में उ.नि. रामानन्द यादव, कोलाहल यादव, जगदीश यादव, हे.का. जयकुमार चौरिसया,सुरेन्द्र प्रसाद, धर्मपाल यादव, कबड्डी में वसीम अकरम, अमन सिंह, मु. हसनैन, राहुल निषाद, रमेश चौधरी, दीप प्रताप सिंह एवं क्रीडा अधिकारी ने अपना अमूल्य समय व सहयोग दिया । प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष व महिला कुश्ती, पुरुष व महिला बॉक्सिंग की प्रतियोगित करायी गयी, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

*कुश्ती प्रतियोगिता पुरुष वर्ग* में जनपद बस्ती ने 24 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा जनपद सिद्धार्थनगर ने 23 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। *कुश्ती प्रतियोगिता* महिला वर्ग में जनपद बस्ती 16 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा जनपद गोरखपुर ने 14 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। *भारोत्तोलन प्रतियोगिता* पुरुष वर्ग में जनपद कुशीनगर ने 20 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा जनपद सिद्धार्थनगर 14 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। *भारोत्तोलन प्रतियागिता महिला वर्ग* में जनपद सिद्धार्थनगर 21 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद बस्ती ने 19 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। *आर्म रेसलिंग पुरूष वर्ग* में जनपद बस्ती 36 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा जनपद देवरिया 21 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। *आर्म रेसलिंग महिला वर्ग* में जनपद देवरिया 16 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा जनपद सिद्धार्थनगर 13 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। *बाक्सिंग पुरूष वर्ग* में जनपद बस्ती 28 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। *बाक्सिंग महिला वर्ग* में जनपद बस्ती 32 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा जनपद गोरखपुर 18 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। *पावर लिफ्टिंग पुरूष वर्ग* में जनपद बस्ती 15 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा जनपद बलरामपुर 10 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। *पावर लिफ्टिंग महिला वर्ग* में जनपद सिद्धार्थनगर 20 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। *कबड्डी* में जनपद कुशीनगर 25 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा जनपद गोरखपुर 23 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र देकर देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी कलवारी, क्षेत्राधिकारी रूधौली, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बस्ती, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।