✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

🟥गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती,धात्री,7माह से 3बर्ष तथा 3से 6 वर्ष के बच्चो को स्वास्थ्य रखने तथा कुपोषण से बचाने के लिए दलिया,चावल,रिफाइन तथा चने की दाल दी जाती है।सी डी पी ओ राहुल राय के निर्देशन में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से नियमित नियमानुसार वितरण किया जा रहा है।इसी क्रम में ग्रामपंचायत जंगल रसूलपुर नम्बर दो में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री वहीदा खातून द्वारा
गर्भवती,धात्री,7माह से 3बर्ष तथा 3वर्ष से 6बर्ष के बच्चो को उक्त सामग्री मानक के अनुसार वितरित किया गया।वितरण कार्य में सहायिका सुशीला का सहयोग रहा।