✍️नरेश सैनी

🟥मथुरा – स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी मथुरा द्वारा चल रहे प्रोजेक्ट वन्या के तहत ट्रांसपोर्ट नगर स्तिथ समोला टीला मथुरा पर दो दिवसीय सफाई कार्यक्रम चलाया गया और साथ ही साथ लोगों को पौधे लगाकर वन्य मित्र बनने की अपील की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के वरिष्ठ सदस्य भारत अग्रवाल जी की
अध्यक्षता में हुई जिसमे लगभग संस्था से जुड़े अलग अलग विश्वविद्यालय के 10 इंटर्नशिप कर रहे वालंटियर्स ने साथ दिया। साथ ही मौजूद एस.एफ स्ट्रीट स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा को चित्रकला के माध्यम से समाज को स्वच्छ और स्वस्थ के प्रति जागरूक करते हुए समझाया कि आज समय हैं तो अपने पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया जा सकता हैं अन्यथा आने वाली पीढ़ी को इससे बहुत मुश्किल होने वाली हैं । और उसके बाद विभिन्न स्थानों पर जाकर पौधारोपण भी किया गया इस अवसर पर संस्था से राजन गुप्ता ने कहा कि सिर्फ एक बार सफाई और पौधे लगाने से कुछ नही होगा लोगों को अपने आसपास प्रतिदिन सफाई रखनी होगी सूखा कचरा और गीला कचरे को अलग-अलग रखना होगा साथ ही उस पौधे को पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करनी होगी हमारा पर्यावरण बहुत अमूल्य है वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा इससे अधिक वन क्षेत्र बढ़ेगा जो बरसात मे अधिक प्रभावशाली होगा जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है क्योंकि इस संसार मे केवल वृक्ष ही ऐसे है जो हमसे जीवनभर दोस्ती निभाते हैं। वे हमें जीवन भर कुछ न कुछ देते हैं और हम मानव बदले मे वृक्षो को नुक्सान देने वाले सभी साधनों का उपयोग करते हैं जो आज मानव की जरूरतों से कही ना कही जुड़ गया हैं तो हम और हमारी संस्था इस जनता से विनती करते हैं कि जैसे जीवन के लिए आज हर उपयोगी साधन जरूरी हैं वैसे ही आने वाली भाविक पीढ़ी के लिए साफ सफाई और वृक्षों का होना भी बहुत जरूरी हैं तो साफ सफाई रखे ओर् वृक्ष लगाए अपने कल को मजबूत बनाये यदि आज आप सोचेंगे तो आने वाला कल कही हदतक बेहतर हो सकता हैं। संस्था से पीयूष बंसल जी ने बताया कि सभी को अपने आसपास सफाई अभियान चलाना चाहिए, ताकि हम अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें। आज के समय में जो भी बीमारियां पैदा हो रही हैं वह सिर्फ सफाई करने के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि बहुत सा पैसा हमारा इन बीमारियों में लग जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझ नहीं रहे कि सफाई इंसान के जीवन के लिए कितनी जरूरी है जो उनको अनेक बीमारियों से बचा सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं। अंत में सभी सदस्यों ने अपने आसपास सफाई करने की शपथ ली। इस कार्यक्रम पर संस्था से अंकिता शर्मा, शिखा अग्रवाल, निशांत, राहुल, रमन, नमन, ललित, प्रियांशी, प्रशांत, श्वेता, शुभ आदि लोग मौजूद रहेl