🟥वीरेंद्र सिंह

सराय माधव गांव सभा के टिकरी गांव का मामला

 

 

🛑इन्हौना अमेठी। थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बीती रात अराजक तत्वों ने एक दलित परिवार के छप्पर में आग लगा दी, जिससे छप्पर में रखी गृहस्थी भी जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सराय माधव गांव सभा के टिकरी

गांव में बृहस्पतिवार को ज्ञान गुर सागर पासी अपने छप्पर में रोज की भांति सोया हुआ था कि किसी अराजक तत्व ने आग लगा दिया आग की लपट लगते ज्ञान गुर सागर आनन फादन झिझक कर भाग खड़ा हुआ और जोर जोर से चिल्लाए हुए गांव वालों को आवाज लगाई आवाज सुनकर

गांव वाले मौके पर पहुंचे और धू-धू कर जल रहे छप्पर की आग बुझाई इसकी सूचना डायल 112 की पीआरवी पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही पहुंची डायल 112 की पुलिस ने मौके की स्थिति देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और सुबह पीड़ित को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही पीड़ित ज्ञान गुर सागर ने बताया कि आग लगने से उनका काफी नुकसान

हुआ है उसका कहना है कि जिस छप्पर में आग लगी थी उसमें धान, कीमती लकड़ियां चारा मशीन दस हजार रूपए जलकर खाक हो गया है क्षेत्रीय लेखपाल नितिन कुमार ने आग की घटना में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है लेखपाल ने बताया कि टिकरी गांव में एक व्यक्ति ज्ञान गुर सागर पासी का छप्पर

बृहस्पतिवार को बीती रात जल कर खाक हो गया था जिसमें आवश्यक गृहस्थी लकड़ियां अनाज और नकद दस हजार रूपए जलकर राख हो गए थे।

🛑इनसेट:—

जमीनी विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में किया था चालान।

टिकरी गांव के निवासी भुक्तभोगी ज्ञान गुर सागर ने बताया कि पट्टे की जमीन को लेकर उनका सराय माधव के अहोरवादीन तथा रामरती के बीच जमीन वाद उपजिलाधिकारी तिलोई के न्यायालय में विचाराधीन है अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गौरीगंज अमेठी के न्यायालय से उनके पक्ष में फैसला सुनाया गया है फिर

भी आयें दिन विपक्षी उनके खिलाफ आये दिन शिकायत पत्र देकर बे वजह परेशान करते हैं इसी मामले में दोनों पक्षों को इन्हौना पुलिस ने थाने पर बुलाकर दोनों पक्षों को शांति पूर्वक रहने के लिए हिदायत दी थी लेकिन पुलिस की बात नहीं मानी तो इन्हौना पुलिस ने विपक्षी अहोरवा दीन, रामरती और उनके पुत्र शुभम सहित ज्ञान

गुर सागर पासी का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया था बृहस्पतिवार को जमानत पर छूट कर वे आये थे इसी रात को किसी ने उनके छप्पर में आग लगा दिया जिसमें काफी नुकसान हुआ है।