अनुज प्रताप सिंहअमावां । मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बाग में बने एक मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा स्थापित प्रतिमा तोड़कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की गई है । मंगलवार की सुबह मामले की खबर चर्चा आम हुई तो आनन-फानन मिल एरिया पुलिस के अलावा एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित व नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार व भाजपा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए । और तोड़ी गई प्रतिमा के स्थान पर दूसरी प्रतिमा स्थापित कराए जाने के साथ ही मंदिर के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू हो गई है ।
घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के कसेहटी गांव में बीती रात की है । जहां गांव बाहर बाग में बने एक मंदिर में स्थापित प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया । सुबह मंदिर पहुंचे मंदिर के पुजारी जालपा प्रसाद के माध्यम से ग्रामीणों व और कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई । तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया । मामले की सूचना पर एसडीएम सदर एसओ मिलएरिया आशुतोष त्रिपाठी नायब तहसीलदार एसआई मनोज कुमार यादव एस आई अवधेश यादव के अलावा भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । वही प्रतिमा तोड़े जाने की खबर पाकर भाजपा कार्यकत्री अनीता श्रीवास्तव और कुछ और कुछ कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस प्रशासन द्वारा तोड़ी गई प्रतिमा के स्थान पर एक प्रतिमा स्थापित किए जाने के साथ-साथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने की कवायद सुरु की । और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से नई प्रतिमा मंगा कर स्थापित कराई गई । इस संबंध में इंस्पेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया धार्मिक भावनाओं को देखते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार व दूसरी प्रतिमा स्थापित करा दी गई है । साथ ही मंदिर की प्रतिमा तोड़कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है । शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है ।