⭕वीरेंद्र सिंह

🛑कमरौली अमेठी
रक्षा बंधन के अवसर पर अपने घर लौट रहे 18 श्रमिकों को टाटा मैजिक पर सफर करना भारी पड़ गया जहां भोर में हुऐ सड़क हादसे में दो की मौत हो गई वहीं आठ गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सीएचसी अस्पताल जगदीशपुर पहुंचाया एवं अन्य सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता बहाल कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है ।
दरअसल पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा के पास शालीमार फैक्ट्री के सामने हाईवे का है जहां बेकरी में काम करने वाले 18 मजदूरो को वाराणसी से लेकर लखनऊ सीतापुर जा रही (छोटा हाथी ) टाटा मैजिक आगे जा रहे टेलर ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई इस भीषण हादसे में टाटा मैजिक ( छोटा हाथी ) अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह पलट गई फलस्वरूप सवार सभी मजदूर क्रमशः अमरेश, छोटू राजू शिवम, अशोक वेदांशु वीरेंद्र , अरविंद, सुखविंदर देवेंद्र, आलोक, विजय प्रदीप , अनिल यादव, पंकू सुधीर, राज किशोर मनोज ( सभी सीतापुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं )।घायल हो गए जिनमें राज किशोर पुत्र पन्चूलाल (उम्र 32) एवं मनोज कुमार पुत्र संतराम ( 28) की इलाज के दौरान मौत हो गई।इस सम्बन्ध में कमरौली थाना प्रभारी अभिनेष कुमार की मानें तो हादसा भोर में करीब चार बजे हुआ था मृतकों एवं घायलों के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराये जाने के निर्देश देकर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है ।