🟥वीरेंद्र सिंह

🛑अमेठी‌ जिले के इन्हौना थाने पर कानून व्यवस्था हुई फेल नजर आ रही है यहां पीड़ित का न्याय पाना अब बहुत ही मुश्किल होता दिखाई पड़ रहा है पुलिस अपनी मनमानी पर उतारू हैं ‌, बता दें कि इन्हौना थाना पुलिस के रवैए से जनमानस परेशान हैं यहां खबर खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों को फर्जी तरीके से मुकदमे में

 

फंसाने की धमकियां दी जा रही है अमेठी जिले का इन्हौना थाना इन दिनों अपनी सुर्खियां बटोर रहा है यहां फरियाद लेकर थाने आने वाले फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते यहां फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों का ही उत्पीड़न किया जाता है एसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें इन्हौना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा नहीं पंजीकृत किया जिसमें उच्च अधिकारियों को फर्जी तरीके से गुमराह किया आपको बता दें कि थाना इन्हौना क्षेत्र के चिलौली निवासी संजय महतो,अंगुरी निवासी विजय शंकर शुक्ला बीडीसी, अशरफपुर गांव की एक दलित परिवार की बालिका, जिजौली,कैथागांव, कोटवा, पूरे बलदी मिश्र,सढिया, इन्हौना आदि तमाम गांवों से आने वाले फरियादी फरियाद लेकर थाने पर आये लेकिन थानाध्यक्ष कंचन सिंह व थाने के सिपाही फरियादियों को ही न्याय दिलाने की बजाय थाने पर बुलाकर डराने और धमकाने का काम करतें हैं ताजा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के हाता मजरे कोटवा के जयसिंह पुत्र गंगा प्रसाद का बताया जा रहा है जहां बुधवार को सुबह गांव के ही संजय पुत्र राम फेर अपने बाप और पत्नी के साथ जयसिंह को घर में घुसकर लाठियों से पीट पीट कर सिर फोड़ दिया जिसमें इन्हौना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अमेठी से फरियाद लगाई है देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक के फरमान पर पुलिस कौन सी कार्रवाई करती है बृहस्पतिवार पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन जी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने वाले फरियादियों में कई लोग इनहौना थाना क्षेत्र से जिला मुख्यालय गये हुए थें बताया जाता है कि इन्हौना पुलिस से जब उन्होंने न्याय नहीं मिला तो पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने इन्हौना थाना प्रभारी कंचन सिंह से फरियाद लेकर आने वाले फरियादी जयसिंह के बिषय में जानकारी हासिल कर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है देखना यह है कि इन्हौना पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक के फरमान का कितना पालन करती है।