जीपी दूबे
संवाददाता
97210 711 75

🟥बस्ती 31 मई कलवारी थाना क्षेत्र के अगौना गांव में 27 मई की रात में जमीन के विवाद में हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल बबलू की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर लाश को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया |
परिजनों और उनके रिश्तेदारों सहित हजारों की तादाद में महिलाएं एवं पुरुषों ने अगौना बाजार राम जानकी मार्ग पर बीच सड़क पर लाश को रखकर अपनी मांगों के साथ रास्ता अवरुद्ध कर दिया |
मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर अरविंद कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान ने परिजनों से बातचीत किया |
परिजनों का कहना था कि 3 दिन हो गए अभियुक्त पुलिस के नाक के नीचे घूम रहे हैं लेकिन अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई |
परिजनों का मांग था कि जिस जमीन तालाब के लिए हत्या हुई है उसका जल्द से जल्द निस्तारण करवाया जाए, दिवंगत बबलू की पत्नी जिसके 5 बच्चे हैं उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था की जाए, उनको आवास दिलवाया जाए, अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हो और एफ आई आर से किसी का नाम ना काटा जाए |
उप जिलाधिकारी सदर अरविंद कुमार पांडेय ने लिखित आश्वासन दिया की 6 जून को वह स्वयं आकर आन स्पाट जमीन का निस्तारण करवाएंगे, दिवंगत के परिजनों को आर्थिक सहायता,आवासीय पट्टा देंगे,अंतोदय कार्ड की व्यवस्था करेंगे|
क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान ने आश्वासन दिया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो रही है जिनकी नहीं हुई है उनकी भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी तथा एफ आई आर से किसी का भी नाम काटा नहीं जाएगा |
प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव से परिवार के लिए अंतोदय कार्ड का प्रस्ताव जल्द देने के लिए उप जिलाधिकारी ने निर्देशित किया |
इस दौरान उपजिलाधिकारी हल्का लेखपाल एवं कानून गो के ऊपर नाराज भी दिखे |
उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी के लिखित आश्वासन के बाद परिजनों ने लाश को सड़क से हटाकर दाह संस्कार हेतु सरयू नदी के किनारे लेकर गए |
इस दौरान थाना कलवारी, नगर, कप्तानगंज, सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा |