देवरिया।आज टाउन हाल स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामजी गिरि की अध्यक्षता में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई।बैठक में संगठन सृजन के तहत चलाये जा रहे हर गांव कांग्रेस अभियान की ब्लॉकवार समीक्षा की गयी।बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र ने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष गण अपने-अपने न्याय पंचायतों में आने वाले सभी ग्राम सभाओं की कमेटी दो दिनों में हर हाल में पूरा करके पार्टी कार्यालय में जमा करा दे।कांग्रेस के लिए अब जनता भी तैयार है।आने वाला समय कांग्रेस का है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के जिन पदाधिकारियों को जिस ब्लॉक का प्रभार दिया गया है वह उस ब्लॉक में जाकर ग्राम सभा कमेटी के गठन में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें।बैठक को मुख्य रूप से किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी,शहर अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव सोनू, जयदीप त्रिपाठी,विजय शेखर मल्ल रोशन, दीनदयाल प्रसाद,जुलेखा खातून,दीपक पाण्डेय,सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी जयप्रकाश पाल आदि ने संबोधित किया।इस दौरान मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,महेन्द्रनाथ गुप्ता, सुनील द्विवेदी, मारकण्डेय मिश्र, मनोज सिंह, प्रेमलाल भारती, हरीश सिंह, दिनेश गुप्ता, प्रेम प्रजापति, रामबहादुर सिंह, मनीष कुमार पाण्डेय, जनार्दन वर्मा, जितेन्द्र यादव, गोविन्द शर्मा,सत्य प्रताप मिश्र,उत्तेज नारायण मिश्रा,मधु शर्मा, गीता देवी, रामाशंकर यादव, चंद्रिका यादव, पन्ना लाल पाठक आदि मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामजी गिरि तथा संचालन भरत मणि त्रिपाठी ने किया।