✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

⭕बस्ती 21 जुलाई अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग मोनिका एस गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में 22 जुलाई को 30 करोड़ तथा 15 अगस्त को 05 करोड़ वृहद वृक्षारोपण अभियान का विभागवार समीक्षा किया तथा तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि इस अभियान को जन आन्दोलन का स्वरूप प्रदान करें, प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण करें तथा इसकी सुरक्षा करें।
उन्होंने कहा जबतक हम वृक्ष को अपना नही समझेंगे तबतक उसकी सुरक्षा भी नही हो पायेंगी। उन्होने कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसको जीवित रखना भी जरूरी है।
उन्होने कहा कि स्कूलों में फल वाले पौधे जैसे-आवला, सहजन, अमरूद, आम के पेड़ लगाये जाय।
शासन के निर्देशानुसार नन्दन वन, ग्राम वन, शक्ति वन, आयुष वन विकसित किए जाय। अमृत सरोवरों के किनारे वृक्षारोपण अवश्य किया जाय।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले के 129 प्राइमरी स्कूलों में पोषण वन स्थापित किया जा रहा है। वृक्षमाला के तहत मनोरमा नदी, पचवस झील तथा कनेथूबुजुर्ग झील के किनारे पर वृहद वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 42 चारागाह पर कुल 13550 पौधे तथा ग्राम वन के तहत चयनित स्थल 44 पर कुल 65800 वृक्षारोपण किया जायेंगे। इसके अलावा वन विभाग द्वारा शक्ति वन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष वन विकसित किया जायेंगा।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जनपद में 39.58 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित है। 22 जुलाई को 35 लाख तथा 15 अगस्त को शेष वृक्षारोपण का कार्य पूरा किया जायेंगा।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, उपायुक्त मनरेगा रामदुलार, डीआईओएस जगदीश शुक्ल, बीएसए अनूप कुमार, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसेन, एएमए जिला पंचायत विकास मिश्र ने विभाग द्वारा वृक्षारोपण की कार्ययोजना प्रस्तुत किया।
प्रभागीय वनाधिकारी नवीन कुमार शाक्य ने बताया कि विभागवार 22 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण वन एवं वन्य जीव विभाग 1182334, पर्यावरण 119061, ग्राम्य विकास 1523272, आवास विकास 850, उद्योग 10132, नगर विकास 14355, लोक निर्माण 6755, जल शक्ति 7600, रेशम 18577, कृषि 247410, पशुपालन 5066, सहकारिता 5674, ऊर्जा 3665, माध्यमिक शिक्षा 7600, बेसिक शिक्षा 12666, उच्च शिक्षा 12112, आईटीआई 1689, पालिटेक्निक 1689, श्रम 3128, स्वास्थ्य 3378, चिकित्सा शिक्षा 3378, परिवहन 459, उद्यान 156215, गृह 3428 तथा अन्य विभाग का 212 वृक्षो का लक्ष्य आवंटित किया गया।
बैठक में एडी रेशम नितेश सिंह, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, मंजू सिंह, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी, एआरटीओ पंकज कुमार, समस्त बीडीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बैठक के पश्चात् अपर मुख्य सचिव ने अटल आवासीय विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि स्कूल, कालेज में अधिकांश फलों के वृक्ष लगाये जाय, जिसमें सहजन अवश्य लगाये जाय। सड़क के किनारे फूल वाले पेड़-पौधे लगाये जाय। उन्होने कहा कि स्कूल, कालेज में प्रत्येक छात्र-छात्रा से पौधरोपण कराया जाय तथा उसकी जिम्मेदारी दी जाय कि वह उसकी देखभाल भी करें। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिलाधिकारी, सीडीओ, डीएफओ, प्रधानाचार्य, उप जिलाधिकारी हर्रैया तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।